औरैया। भाजपा का गांव चलो अभियान मंगलवार से शुरू हो गया। बूथ स्तर पर इसकी शुरुआत की गई। अगले 11 फरवरी तक पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी गांवों तक पहुंचेंगे। पार्टी की रीति-नीति, कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे। दिबियापुर , औरैया , फफूंद,अजीतमल, बल्लापुर, सहार, सहायल,बिधूना मण्डल में लगभग 150 से ज्यादा बूथों में जीत की रणनीति बनाई गई।
बैठक में प्रवासी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम संयोजकों को दायित्व सौंपा गया। लोकसभा चुनाव में सभी बूथों में जीत दिलाने की अपील की गई। भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियो ने ग्राम प्रवास में होने वाले कार्यों की जानकारी दी।