Home » कंचौसी कस्बे में बदमाशो ने दो घरों को बनाया निशाना नकदी,जेवरात किए पार

कंचौसी कस्बे में बदमाशो ने दो घरों को बनाया निशाना नकदी,जेवरात किए पार

by
कंचौसी कस्बे में बदमाशो ने दो घरों को बनाया निशाना नकदी,जेवरात किए पार

कंचौसी,औरैया। कंचौसी कस्बे में बीती रात्रि बदमाशो ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात पार कर दिए, बदमाशो ने अंधेरे का फायदा उठाकर घर के पीछे से चैनल का ताला तोड़कर अंदर आंगन में घुस गये, घर के अंदर खूंटे पर टंगी चाबी को लेकर कमरे का ताला खोलकर घटना को अंजाम दिया। कंचौसी कानपुर देहात निवासी श्रवण कुमार पुत्र लालमन राठौर के घर में बीती रात्रि चोरों ने घर के पीछे से चढ़कर अंदर प्रवेश किया और आंगन में रखी चाबी से दरवाजा खोलकर रखी गोलक में रखे छै हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी बदमाशो ने पार कर दी, गृहस्वामी व उसका परिवार घर के अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे, जब गृहस्वामी सुबह उठा तो देखा सीढ़ियों में लगा चैनल में लगा ताला टूटा मिला और घर के अंदर समान अस्त व्यस्त मिला, गृहस्वामी द्वारा चोरी का प्रार्थना पत्र कंचौसी चौकी में दिया गया है।

यह भी देखें : मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग

कंचौसी औरैया चौकी क्षेत्र में कस्बा निवासी बलबीर यादव पुत्र मदन लाल यादव के मकान में बदमाशो ने धावा बोला लेकिन असफल प्रयास रहा, घर के अंदर पालतू कुत्ते के भौंकने पर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए, गृहस्वामी बलबीर यादव ने बताया कि छत पर बने जाल में रस्सी बांध कर बदमाशो ने घर के अंदर घुसने का प्रयास किया उसी बीच पालतू डॉग ने भौंकना शुरू कर दिया, जिससे घर के सभी सदस्य जाग गये। इसलिए घटना बच गई, और बदमाश भागने में सफल रहे,।कंचौसी कस्बे में बदमाशो ने दस्तक देना शुरू कर दी है, अगर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त नही किया गया तो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है |

यह भी देखें : क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन

कंचौसी दो जनपदों औरैया कानपुर देहात में बसा है, दो चौकियां है,इन चोरियो से यह प्रतीत होता है, कि रात्रि गस्त में लापरवाही की जा रही है,अगर दोनो चौकियों की पुलिस रात्रि गस्त करे,तो चोरियो पर विराम भी लग सकता है,कंचौसी कानपुर देहात क्षेत्र में फाटक रोड पर तिलक चंद्र के घर में एक दिन पहले बदमाशो ने धावा बोला,लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस संबध में चौकी इंचार्ज कंचौसी ने बताया कि मेरे क्षेत्र में जो भी चोरियां हुई है, उसका प्रार्थना पत्र गृहस्वामी द्वारा दिया जा चुका है,शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे, रात्रि गस्त भी बढ़ा दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News