लगभग पाँच सैंकड़ा लोगों को वितरण किये गए कम्बल
फफूंद । रविवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच सैकड़ा लोगों को कंबल वितरण कर सर्दी से राहत देने का प्रयास किया गया। रविवार को नगर के बाबरपुर रोड स्थित नारायण धाम गेस्ट हाउस में कड़ाके की सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर क़ुरैशी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने लगभग पाँच सैंकड़ा ज़रूरत मन्द व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये।
यह भी देखें : मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग
कम्बल पाकर लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष कंबल वितरण का कार्य किया जाता रहेगा । जहां भी जरूरतमंद लोगों की जानकारी मिलेगी तो उन्हें कम्बल उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्र के ऐसे स्थल जहां जरूरतमंदों को अलाव की आवश्यकता है वहां अलाव भी जलवाया जाएगा । इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अफजाल कुरैशी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।