भाजयुमो द्वारा गुलाब सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई
औरैया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर औरैया के फफूंद रोड स्थित गुलाब सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने कहा की विवेकानंद जी का एक वाक्य अवश्य ही देश के सभी युवाओं को अपने जीवन में धारण करना चाहिए और वह वाक्य है उठो जागो आगे बढ़ो और तब तक ना रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए और इसी को अपना आदर्श वाक्य बना कर देश के युवाओं को अपने देश को मजबूत राष्ट्र बनाने में योगदान देना चाहिये।
यह भी देखें : रोजगार मेले में उमड़े सैकड़ों युवा, 125 को मिली नौकरी
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला। और युवाओं को भारत भाग्य विधाता बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । वही वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यकम संयोजक भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनीष कठेरिया ने मुख्य अतिथियों का मालार्पण एवं शालार्पण,स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविघालय के रंजीत प्रताप सिंह,भाजयुमो जिला प्रवासी सौरभ दीक्षित, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,किसान मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य आशाराम राजपूत,दीपक पुरवार ,राहुल गुप्ता,रजत दीक्षित,कवि गोपाल पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।