Home » कन्नौज सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

कन्नौज सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

by
कन्नौज सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित पात्रों को अधिकर पत्र किए वितरित

औरैया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत बिधूना विधानसभा क्षेत्र के सहार विकासखंड की ग्राम पंचायत पुरवा फकीरे में कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्यवाही करवाई जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके।

यह भी देखें : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को हाईटेक करने में टैबलेट का होगा अहम योगदान – कमल दोहरे

इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु सांसद ने अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण भी किया जा रहा हैं। जनपद की ग्राम पंचायत पुर्वा फकीरे, गुलरिहा, भरतौल, दहगांव, नवादा धांधू सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News