इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ राम यश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन व्हाट्सएप पर सट्टा की खाई वाड़ी करते हुए 5 लोगों को दबोच लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के पक्का बाग स्थित राजा राम बेकरी के पास ज्ञान आश्रम स्कूल वाली गली में पुनीत कुमार के मकान के अंदर कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खाई बाडी कर वाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेते हैं और ऑनलाइन पैसा प्राप्त करते हैं।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पक्का बाग स्थित पुनीत पुत्र राम गोपाल के घर पर जाकर दबिश देकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से बरामद मल्टीमीडिया मोबाइल को खोलकर देखा गया तो उसमें वाट्सएप के माध्यम से सट्टे की खाई बाड़ी करना तथा फोन पे व आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसा लिया जा रहा था । उक्त बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा जुआ अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
यह भी देखें…बढ़ते अपहरण के मामलों को लेकर डीजीपी सख्त, कहा ऐसे मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
गिरफ्तार अभियुक्तों में पुनीत पुत्र राम गोपाल निवासी भारत कालोनी गली नं 4 पक्का बाग थाना फ्रेण्डस कालोनी, शान मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली,नौशाद पुत्र हफीज निवासी साबितगंज थाना कोतवाली ,अयूब पुत्र वजीर निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली ,ओवेस पुत्र अब्दुल वहाव निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली शामिल हैं। इनके पास से एक मोबाइल रेडमी कंपनी, तीन मोबाइल वीवो कंपनी,दो मोबाइल सेमसंग कंपनी बरामद किया गया।