Home » अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में चल रहे विज्ञान जागरूकता पखवाड़ा में जैतपुर में महिलाओ ने निकाली रैली

अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में चल रहे विज्ञान जागरूकता पखवाड़ा में जैतपुर में महिलाओ ने निकाली रैली

by
अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में चल रहे विज्ञान जागरूकता पखवाड़ा में जैतपुर में महिलाओ ने निकाली रैली

औरैया । अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में चल रहे विज्ञान जागरूकता पखवाड़ा में जनपद गांव जैतपुर में महिलाओ ने रैली निकाली और कहा कि गांव गांव हर गली गली की महिला करती यही पुकार , हरा भरा करेंगे हम सब संसार । पेड़ों को काटने की न करना कभी भूल क्योंकि यह कार्य नहीं है प्रकृति के अनुकूल प्रदूषित इस पर्यावरण को फिर से पवित्र बनाए आओ मिलकर वृक्ष लगाए वृक्ष लगाए! पेड़ पृथ्वी का आभूषण है, इससे ही तो इसमें जीवन है। पेड़ बचाओ बंजर होती हुई जमीन को बचाना है इसलिए वृक्षारोपण कराना है। जहां हरियाली, वहाँ खुशहाली। साँसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ काम करो नेक, वृक्ष उगाओ अनेक।। पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा प्रकृति ने हमें दिए है बहुत उपहार, यह है जीवन का आधार ।

यह भी देखें : हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं कार्मिक महिलाओ लैंगिक उत्पीड़न कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

प्रकृति देती हमें जीवन दान, आओ करें इसका सम्मान पर्यावरण का रखें ध्यान,तभी बनेगा देश महान धरती करे यही पुकार, हरा भरा कर दो संसार
विभिन्न शलोगन के बाद महिलाए पुनः वापस आकर बैठी और विचार मंथन हुआ कि प्राकृतिक संसाधन की रक्षा करने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है । सोनी, अंगूरी देवी, लाली, भूरी देवी, आरती, सोनी,किरन आदि ने कहा कि आज से हम लोग एक वर्ष में 5 पेड़ लगाने और उसको तैयार करने का संकल्प लेते है।इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष शिप्रा , समिति कोऑर्डिनेटर अंकिता, विष्णु,सन्दर्भ ब्यक्ति कुलवीर सिंह, धन्नजय, रजनी, जेबा, समिति वालंटियर सोनम , मुश्कान, सचिन , राधा , सुनीता राम देवी आशा देवी के सहित 86 महिलाओ ने भाग लिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News