Home » गिरते भूजल स्तर को उठाने में कुएं के महत्व पर एवं पानी के दैनिक खर्च व बचत के प्रबन्धन पर लघु शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

गिरते भूजल स्तर को उठाने में कुएं के महत्व पर एवं पानी के दैनिक खर्च व बचत के प्रबन्धन पर लघु शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

by
गिरते भूजल स्तर को उठाने में कुएं के महत्व पर एवं पानी के दैनिक खर्च व बचत के प्रबन्धन पर लघु शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

जूनियर में श्रेया और सीनियर वर्ग में प्रिंस चयनित

औरैया। ग्रेटर नोएडा के प्रिंस इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी (पीआईआईटी) में 16 से 18 दिसम्बर तक सम्पन्न हुई 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन से दो लघु शोध पत्र जनपद औरैया से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर का आयोजन 27 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित होगा। जिला समन्वयक मोहित सिंह एवं एकेडमिक कोर्डिनेटर रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार की कक्षा 6 की छात्रा श्रेया सिंह सेंगर जूनियर वर्ग में और वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर के कक्षा 11 के छात्र प्रिंस शुक्ला के लघु शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं।

यह भी देखें : जालौन में सड़क हादसा,चार मरे

श्रेया ने गिरते भूजल स्तर को उठाने में कुएं के महत्व एवं संरक्षण पर अपना लघु शोध पत्र तैयार किया है जबकि प्रिंस शुक्ला ने पानी के दैनिक खर्च एवं बचत के प्रबन्धन पर अपना लघु शोध पत्र तैयार किया है। अब यह दोनों बच्चे 27 से 31 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण देंगे। ग्रेटर नोएडा में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में 38 जनपदों के 122 बच्चों ने अपने अपने लघु शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण दिया जिनमें से 60 सीनियर वर्ग के और 62 जुनियर वर्ग के प्रोजेक्ट सम्मिलित हुए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News