नई दिल्ली । विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मद्दे पर राज्यसभा में साेमवार लगातार तीसरे दिन हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही चौथी बार चार बज कर 30 मिनट तक स्थगित कर दी गयी। सभापति जगदीप धनखड़ ने तीन बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शुरु करने का प्रयास किया तो विपक्ष के सदस्य अपनी अपनी सीटों के पास खड़े हो गये और जोर जोर से बाेलने लगे।
यह भी देखें : मोदी न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड का उद्धाटन करेंगे
श्री धनखड ने कहा कि सदन में व्यवस्था होने पर ही किसी को बात सुनी जा सकती है। उन्होंने कई सदस्यों का नाम लेकर उन्हें अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा लेकिन विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही चार बजकर 30 मिनट तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। कृपया शेष पूर्व प्रेषित से जोड लें।