फर्रुखाबाद | प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का पुलिस ने किया खुलासा 9 अक्टूबर को घर के बहार सो रहे व्यक्ति की गोली मार की गई थी हत्या पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार हत्यारोपी के घर मृतक का था आना जाना उसकी पत्नी से मृतक के थे अबैध सम्बंध पत्नी से अबैध सम्बंध की जानकारी पर उसने मृतक के साथ शराब पी और किया नशे मे आरोपी मृतक को नशे ही हालत में छोड़ कर आया घर
यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीनो विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन जारी
मोहल्ले के लोगो के सोने के बाद आरोपी ने बापस लौट कर गोली मारकर हुआ था फरार चारपाई पर सो रहे मृतक के सिर में तमंचा से मारी थी गोली पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल अपर पुलिस अधीक्षक सजंय सिंह ने पुलिस लाइन में किया खुलासा थाना कम्पिल क्षेत्र के सितारा मुकुट गांव की थी घटना