145
इटावा (उ0प्र0) | बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में मिशन शक्ति 2.0 के अन्तर्गत 6 दिवसीय गैर आवासीय यूपीकॉन लखनऊ के तत्वाधान में नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं नारी सम्मान के प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर किया। मौके पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अजय गौतम, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य अतिथि ने उपस्थित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में महिलाओं में खून की कमी पायी गयी। खून की कमी के कारण वह विभिन्न बीमारियों की शिकार हो रहीं हैं इसलिए आवश्यक है कि सेहत एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखंें। आज महिलाएं पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्हें आत्मनिर्भीक और आत्मनिर्भर होने की जरूरत है तभी देश व समाज का विकास होगा। महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनें। प्रशिक्षण को लेकर अपने तक सीमित न रखकर अपने जीवन में उतारें तथा आसपास की महिलाओं को जानकारी देकर उनको लाभान्वित करें तभी यह प्रशिक्षण सार्थक साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम विभिन्न रोजगार स्थापित करके स्वावलम्बी बनकर अच्छा लाभ कमा सकती है।
ज्योति गुप्ता चेयरमैन, नगरपलिका परिषद, इटावा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं की समाज में बहुत बड़ी भागीदारी है। जिस घर में महिलाएं शिक्षित होती हैं तो उस परिवार का जीवन स्तर हमेशा अच्छा रहता हैं। महिलाएं इस प्रशिक्षण को लेकर अपने में जागरूकता लाकर स्वावलम्बी बनें। आज महिलाओं के सहयोग से ही हम नगरपालिका परिषद के चेयरमैन के पद पर आसीन हैं और मैं आप लोगों की हरसम्भव मदद करूंगी।
उद्घाटन के मौके पर डाॅ. श्रेता तिवारी, डायरेक्टर, नारायन कालेज आॅफ साइंस एण्ड आर्ट्स, इटावा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी होना जरूरी है। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए समाज के किसी भी दबंग/अपराधी किस्म के व्यक्ति से डरने की जरूरत नहीं है। वह प्रशिक्षण लेकर अधिक से अधिक जानकारी हासिल करके अपना भविष्य उज्ज्वल करें तथा अपने बच्चों को शिक्षित करके उन्हें भी आगे बढ़ाएं तभी देश और समाज का हित होगा।
प्रोफेसर डाॅ. एन. के. शर्मा, डीन, बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा ने कहा कि मातृशक्ति का भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च महत्व है। जीवन का प्रवाह, हमारी प्राणशक्ति का श्रोत मातृशक्ति ही है। मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम जो आयोजित किया जा रहा है उसमें महिलाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए तभी वह विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी।
संदीप दुबे, प्रमुख समाजसेवी, इटावा ने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जीवन स्तर को उठाने कि लिए संघर्ष करने की जरूरत है तभी हम समाज में अपना नाम रोशन कर सकते हैं इसीलिए आप लोगों को जागरूक करने के लिए यूपिकान द्वारा 6 दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं महिला साइबर सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण का कुशल संचालन इं0 हरिकिशोर तिवारी एवं श्रीकृष्ण अवस्थी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रवल गुप्ता, संध्या सक्सेना, मोहिनी तिवारी, रूबी यादव, सौमित्र मिश्रा, सुरेश नामदेव, सत्यनारायन राजपूत, दीपक, सौरभ राजपूत, पिंकेश उपस्थित रहे।