दिबियापुर (औरैया)। शब्दाक्षर जिला समिति द्वारा काव्य अनुष्ठान इंदिरा नगर दिबियापुर में संपन हुआ, जिसमें भवतोष पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि राघव मिश्रा चेयरमैन दिबियापुर ,विशिष्ट अतिथि अजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे। काव्य गोष्ठी में रश्मि मनोज का श्रृंगार और उमेश द्विवेदी का हास्य और व्यंग बहुत सराहा गया, अजय श्रीवास्तव की गजल मनीष रंजन के गीत लोगों के दिल पर छा गए।
यह भी देखें : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी
शिव कांत,अखिल शुक्ला,योगेश दीक्षित, गोविंद द्विवेदी, अनुराग सैनी,निर्मल पांडे और छुन्ना पंडित ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के आयोजक रविन्द्र कुमार दीक्षित रहे। सहयोग के रूप में अन्नू शुक्ला ,लल्ला शुक्ला, कमलकांत दीक्षित, अमित यादव, मुकेश यादव,त्रिलोकी अवस्थी पंकज तिवारी आदि रहे।