औरैया। जिला के ब्लॉक भाग्यनगर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना अंतर्गत पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस के लिए ग्राम प्रधान एवं सक्रिय एसएचजी सदस्यों समूह सखी का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत भाग्यनगर संतोष कुमार तिवारी, राधेश्याम पाल प्रशिक्षक, आराधना निराला प्रशिक्षक, यह प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि मनरेगा, जलजीवन मिशन, शौचालय, निर्माण कार्य एवं अन्य योजनाओं से ग्राम पंचायत राज द्वारा जो योजना चलाई जा रही है इस योजना को ग्राम प्रधान व समूह सखी मिलकर सभी, विधवा, विकलांग गरीब असाहय लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम समापन किया गया।
पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ
163
previous post