Home » दीवार में सेंध लगाकर 85 पेटी शराब चोरों ने की पार

दीवार में सेंध लगाकर 85 पेटी शराब चोरों ने की पार

by
दीवार में सेंध लगाकर 85 पेटी शराब चोरों ने की पार

अटसू। ठेके की दीवार में सेंध लगाते हुए कुछ ईंटों को हटाकर चोरों ने 85 पेटी शराब की बोतलें पार कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है। गांव बल्लापुर में देसी शराब ठेके की दुकान के अनुज्ञापी योगेश कुमार हैं। सेल्समैन सुरजीत की देखरेख में दुकान का संचालन होता है। शुक्रवार शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह राहगीरों की नजर दुकान की दीवार पर पड़ी तो चोरी की भनक लगी। सूचना के बाद सेल्समैन सुरजीत मौके पर पहुंचा।

यह भी देखें : क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने थाना अयाना में ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी बैठक आयोजित

जानकारी पर अनुज्ञापी योगेश कुमार भी पहुंचे। योगेश ने बताया कि 85 पेटी क्वार्टर शराब, इन्वर्टर बैटरा, एक कैमरा पीछे का व डीवीआर समेत लगभग तीन लाख 25 हजार रुपये का माल चोरी हुआ है। जिसकी लिखित तहरीर कोतवाली अजीतमल में दी गई। जांच-पड़ताल करने पहुंचे पुलिस से ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग रखी। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ कराई जा रही है। जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News