Home » पत्रकार की पत्नी के साथ हुई टप्पेबाजी नकदी जेवर लेकर चंपत हुए ठप्पेबाज

पत्रकार की पत्नी के साथ हुई टप्पेबाजी नकदी जेवर लेकर चंपत हुए ठप्पेबाज

by
पत्रकार की पत्नी के साथ हुई टप्पेबाजी नकदी जेवर लेकर चंपत हुए ठप्पेबाज

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खगाले मिले सबूत, दी गई तहरीर

औरैया। शहर के व्यस्ततम दिबियापुर रोड तहसील के समीप शुक्रवार की दोपहर टप्पेबाजो ने एक पत्रकार की पत्नी के साथ टप्पेबाजी करते हुए जेवर एवं नकदी व मोवाइल फोन ले लिया। महिला कुछ समझ पाती तब तक वह लोग लोग रफू चक्कर हो गये। इस आशय की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हकीकत को जाना और जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले। जिसमें टप्पेबाज महिला के साथ दिख रहे हैं। इस आशय की रिपोर्ट लिखने के लिए महिला के द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। शहर के मोहल्ला खिड़की साहब राय निवासी उर्मिला कुशवाहा पत्नी आनंद कुशवाहा पत्रकार शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकली थी |

यह भी देखें : बिल जमा न करने पर काट दी गई 13 गांवों की बिजली

उसी समय दिबियापुर रोड तहसील के समीप दो टप्पेबाज मिल गये और महिला से आई कैंप के बारे में पूछने लगे। बात करते-करते दोनों साथ में आये और तहसील के आगे दिबियापुर रोड पर गैस एजेंसी के सामने सिल्लू बारदाना वालों की दुकान के पास उसे बातों में लगाकर बैग ले लिया और भाग गये। बैग में लगभग 6000 रुपए और सोने के बाला के अलावा मोबाइल फोन जिसमें जिओ सिम 6396 120 461 पड़ी है। इसके अलावा डाकघर की पासबुक व सहारा इंडिया के कागज बैग में रखे थे। बैग ले जाने वाले दोनों व्यक्ति 40 से 50 वर्ष उम्र की उम्र के थे। जिन्हें सामने आने पर वह पहचान सकती है। पीड़ित महिला ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खगले जिसमें टप्पेबाज महिला के साथ जाते हुए साफ दिख रहे है। पुलिस टप्पेबाजो को पकड़ने के लिए हाथ पैर मार रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News