- 28 अक्टूबर को हो सकता है दिबियापुर के नव निर्मित रोड़वेज बस अड्डा का शुभारंभ,मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री को भेजा पत्र
- फफूंद रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने के लिए डीआरएम से की बात
- प्रेस वार्ता कर दिबियापुर नगर के विकास हेतु कई बिंदुओं पर की चर्चा
दिबियापुर ( औरैया)। बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यकम में भाग लेने आए। और कुछ देर राघव पैलेस में रुककर कार्यकर्ताओं से मिले ,वही पत्रकारों से वार्ता करने के बाद भाजला सांसद डा राम शंकर कठेरिया ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर में चल रहा था और वह जिस अवस्था में बंद किया गया था। और काफी कोशिशों के बाद पुनः वह केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है लेकिन उसके सामने भवन की अभी दिक्कत बनी हुई है। केंद्रीय विद्यालय के लिए जो एनटीपीसी में जो भवन बनाया गया था उस भवन को सेंट जोसफ को दे दिया गया था।
यह भी देखें : हरियाणा पुलिस की सड़क सुरक्षा को लेकर आईआईटी मद्रास के साथ पहल
अब चूंकि सेंट जोसफ की नई बिल्डिंग बन चुकी है और उसमें विधिवत रूप से स्कूल संचालित भी हो रहा है इस स्थिति में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर मांग की कि केंद्रीय विद्यालय को जो एनटीपीसी कैंपस में भवन जिसमें सेंट जोसफ चल रहा है उसको खाली करा करके वह केंद्रीय विद्यालय को भवन दिया जाए, और यह मुद्दा लोकसभा के सत्र चलने के दौरान उठाऊंगा । और 28 अक्टूबर को औरैया में आ रहे उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक मांग पत्र दूंगा। उन्होंने उप्र के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बताया कि नया बड़ा बस अड्डा बन कर तैयार हुए दो माह का समय हो चुका है जिसका क्षेत्रीय जनता उद्घाटन की प्रतीक्षा में है जिससे वहाँ से बसों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
यह भी देखें : आप कार्यकर्ताओं ने संजय सिह की रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
भाजपा सांसद ने मांग की की आपके 28 अक्तूबर को औरैया महिला मोर्चा के सम्मेलन के आने के बाद नवीन बड़ा बस अड्डा, दिबियापुर का उद्घाटन भी करने की बात रखी ,इस आशय का परिवहन मंत्री को भी पत्र भेजा है । रविवार को भाजपा सांसद नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से फफूंद स्टेशन पर जैसे ही उतरे तो देखा कि अभी तक यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अधिकारियों ने लिफ्ट लगवाने का कार्य शुरू नही किया तो उन्होंने तुरंत उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम प्रयागराज को फोन कर जल्द ही स्टेशन पर लिफ्ट लगाने के लिए निर्देश दिए जिससे बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,आशाराम राजपूत,चेयरमैन राघव मिश्रा,कमलेश अवस्थी ,विवेक पाठक,लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया ,मनीष आदि लोग मौजूद रहे