दिबियापुर । गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत शालीमार शॉपिंग कांप्लेक्स में दिनांक बीते देर शाम को नुक्कड़ नाटक ‘मेरी माटी मेरा देश’ का आयोजन किया गया। इस नाटक में छात्र-छात्राओं द्वारा विकास की ओर कदम बढ़ाते भारत के विविध रूप प्रस्तुत किए। बच्चों ने कविता तथा गीतों के माध्यम से बलिदानी वीरों को नमन करते हुए लोगों के मन में जोश तथा सम्मान की भावना पैदा की।छात्र-छात्राओं ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों से देश के संसाधनों को संरक्षित रखने तथा उन पर गर्व करने के लिए शपथ दिलाई।
यह भी देखें : नवरात्र महोत्सव के लिए सजे जगह जगह दुर्गा पंडालों में सजीव झांकियों ने मोहा मन
प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शरण द्वारा छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।उन्होंने बताया कि बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान समर्पित है। गेल इंडिया लिमिटेड इस अभियान से देश के हर एक व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसी श्रृंखला में गत दिनों गेल गांव में कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया था।
नुक्कड़ नाटक में बड़ी संख्या में गेलगांव निवासियों के साथ गेल इंडिया लिमिटेड परिवार के वरिष्ठ अधिकारी कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक डॉ आर एस वेलमुरूगन, महाप्रबंधक शशांक सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक जयंतो पेंगिंग, मुख्य महा प्रबंधक एस के सिंह और शिक्षक भी मौजूद रहे।