Home » हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 74.92 प्रतिशत नल कनेक्शन करके जनपद को देश में मिला प्रथम स्थान

हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 74.92 प्रतिशत नल कनेक्शन करके जनपद को देश में मिला प्रथम स्थान

by
हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 74.92 प्रतिशत नल कनेक्शन करके जनपद को देश में मिला प्रथम स्थान

औरैया | जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में कराये जा रहे विकास कार्यों के तहत जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तहत सतत निरीक्षण/ समीक्षा का परिणाम है कि प्रदेश स्तर पर की गयी समीक्षा में पाया गया कि हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 74.92 प्रतिशत नल कनेक्शन करके जनपद को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अधिशाषी अभियंता जल निगम अरुण कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में नल कनेक्शन कराए जाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को अवगत कराया जा रहा है |

यह भी देखें : मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों को पुरुष प्रधान मानसिकता से बाहर निकालने पर संवाद प्रतियोगिता हुई

कि शुद्ध जलापूर्ति से जीवन स्वस्थ रहेगा तथा हर माह दूषित जल से होने वाली बीमारियों पर व्यय होने वाली धनराशि भी बचेगी और भविष्य भी सुधरेगा। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत गांवों में अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने में सुविधा हुई और किसी का विरोध प्रकट नहीं हुआऔर इसी का परिणाम है कि विभाग ने कार्यदायी संस्थाओं से तेजी से कार्य कराने में सफलता प्राप्त की और जनपद में 74.92 प्रतिशत घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पेयजल की टेस्टिंग आदि के लिए ग्रामवार समितियां बनायी गयी जो उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता जांचेंगी । विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पेयजल की बर्बादी को बचाने के लिए उसकी आवश्यकता, उपलब्धता तथा गुणवत्ता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News