औरैया | मिशन शक्ति 4.0 के तहत प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी महिलाओं व छात्राओं को अपराध के खिलाफ सशक्त बनाने के लिए जागरुक कर रही है। वहीं मंगलवार सुबह अयाना थाने के पास स्थित राजेंद्र सिंह जूदेव इंटर कॉलेज की छात्रा के जन्मदिन की जानकारी पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह केक व मिठाई लेकर स्कूल पहुंच गए। थाना प्रभारी ने कक्षा 11 की छात्रा सिमरन गौतम के परिजनों को स्कूल बुलवाकर केक कटवाकर व छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया। पुलिस की ओर से अचानक से स्कूल आकर जन्मदिन मनाने पर छात्रा व उसके परिजन भावुक हो गए। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि कानून महिला व पुरुष को समान अधिकार देता है।
यह भी देखें : देवरिया की घटना का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है भाजपा: अखिलेश
जानकारी न होने की वजह से महिलाएं अपने साथ हो रहे कई अपराध आज भी चुपचाप सहन कर रही हैं। जिससे कई बार महिलाओं के साथ अप्रिय घटना भी घटित हो जाती है। इसलिए अपने अधिकारों की जानकारी करो और अपने संग होने वाले अपराधों के खिलाफ आवाज उठाना सीखो।बताया कि यदि किसी छात्रा को कोई परेशानी होती है तो वह अपनी शिकायत थाने की महिला हेल्प डेस्क पर कर सकती हैं। जहां 24 घटें महिला पुलिस अधिकारी तैनात रहती है। कई बार लैंगिग अपराध से पीड़ित महिला लोक लाज के डर से अपने साथ हुए अपराध को छिपा लेती है। जबकि थाने में शिकायत से लेकर कोर्ट में भी महिला मजिस्ट्रेट द्वारा बंद कमरे में बयान लिए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, प्रबंधक गुड्डू राजावत, महिला पुलिस कर्मी व शिक्षक मौजूद रहे।