दिबियापुर । नगर मे नवनिर्मित बस अड्डे के उद्घाटन को लेकर इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया ने मंगलवार को उप्र सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से भेंट की और जल्द बस अड्डे के उद्घाटन की मांग की । बता दें कि वर्ष 2020 में उस समय के मौजूदा कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के तमाम प्रयासों के बाद बस अड्डा का शिलान्यास एवं पूजन हुआ था।
यह भी देखें : गर्भवती पत्नी को गोली मारने वाला दरोगा तत्काल प्रभाव से निलंबित
छह करोड़ 89 लाख 25 हजार की लागत से बनने वाले बस अड्डे का निर्माण अक्टूबर 2021 में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन आज तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी बस अड्डा उद्घाटन को तरस रहा है। हालांकि सांसद ने घोषणा की थी कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिबियापुर बस अड्डे के लोकार्पण होगा लेकिन सड़क न बनने व जलभराव होने से वह नहीं हो सका था। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने उ.प्र. सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर औरैया के दिबियापुर में नवनिर्मित बस अड्डे के लोकार्पण करने हेतु भेंट की।