परिवार खेत से लौटा तो रक्तरंजित लाशें देखकर मच गया कोहराम
इटावा | इटावा में रविवार की शाम 2 मासूम बहनों की घर में घुसकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। दो बच्चियों की हत्या की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।पूरी वारदात बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर की है। यहां के रहने वाले जयवीर के 3 बेटियां और चार बेटे हैं। रविवार शाम जयवीर और उनके बेटे खेतों में काम कर रहे थे। बेटी अंजली (18), सुरभी (7) और रोशनी (5) घर पर अकेली थीं। शाम को बड़ी बेटी अंजली दोनों बहनों को घर पर छोड़कर खेत से चारा लेने के लिए गई थी।
यह भी देखें : चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
थोड़ी देर बाद जब वह चारा लेकर लौटी, तो घर पर दोनों बहनें नहीं दिखीं। इसके बाद उसने कमरे में अंदर जाकर देखा, तो दोनों खून से लथपथ दिखीं और गर्दन कटा था। फिर उसने घरवालों और गांव वालों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची की मां सुशीला ने बताया कि “मैं 4 बजे शाम को खेत में गई थी, 5 बजे मेरे पति भी खेत पर गए, बिटिया भी उनके पीछे गई उसने बताया कि घर के दरवाजे खुले पड़े है। घर आए तो देखा कि मेरी बिटिया को किसी ने काट दिया। मेरे तीन बेटी थी, दो काट दी गईं। मेरी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं है।” पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो बहनों की हत्या हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम जांच में जुट गई है।