दिबियापुर। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए श्रम के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ईमानदारी से समाज सेवा के कार्य में लग जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेवा ही वह गुण है जिससे कोई भी मनुष्य अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है । राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ यश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कार्य और उसके महत्व से स्वयंसेवकों को परिचित कराया। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य “मै नहीं आप” के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया।
यह भी देखें : जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार : केजरीवाल
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवकों शिवानी, प्रिया शुक्ला, पारुल राजपूत, प्रिंशू यादव और निखिल यादव ने स्वयंसेवकों को अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान करते हुए महाविद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई करते हुए परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ रीना आर्य, डॉ इफ्तिखार हसन, डॉ राकेश तिवारी, हिमांशु यादव विनोद कुमार, निकिता अग्रवाल, योगेश मिश्रा , डॉ शुभा रानी गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में स्वयंसेवकों शशांक कुमार, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार ,डोली सक्सेना, मंतशा कुमारी, प्रियंका यादव ,नंदनी कुमारी तथा उदय प्रताप ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।