Home » पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों ने स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति किया जागरूक

पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों ने स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति किया जागरूक

by
पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों ने स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के 36 जिलों की यात्रा कर चुकी है टीम

दिबियापुर। नगर स्थित जीजीआईसी इंटर कालेज में डेन्जर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लगिस्ट अवध बिहारी लाल ने टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप के साथ स्कूली छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना एवं राष्ट्र हित में विद्युत की खपत कम करने, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर जागरूक किया। एवम छात्राओ से संवाद भी किया। टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि टीम ने 11 देशों में विश्व पदयात्रा की है |

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा,जिला महामंत्री योगेश कुमार यादव ,प्रकाश चन्द्र गौतम बने

और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट योजनाओं तथा बेटी बचाओ-बेटी बेस कैंप की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की वह उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी अभी तक टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के 36 जिलों की यात्रा की जा चुकी है। टीम कुल 4 लाख 38 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी है।इस दौरान प्रधानाचार्य डा शांति कुमारी यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इससे पूर्व वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद ने जिलाधिकारी नेहा प्रकाश से भेंट कर उनसे आगे के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News