Home » शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट

by
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट

मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, पावर, रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग समेत 17 समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.06 अंक का गोता लगाकर 65226.04 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.65 अंक लुढ़ककर 19436.10 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.52 प्रतिशत टूटकर 31,877.06 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत गिरकर 37,428.66 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3795 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2387 में बिकवाली जबकि 1295 में लिवाली हुई वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां गिरावट जबकि 11 तेजी पर रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।

यह भी देखें : ग्रामीणों संग बीहड़ी क्षेत्र के बंद हुई रोडवेज सेवा को पुन: संचालित किए जाने की मांग की

बीएसई के 17 समूह लाल निशान पर रहे। इस दौरान कमोडिटीज 1.00, सीडी 1.01, ऊर्जा 0.73, वित्तीय सेवाएं 0.91, हेल्थकेयर 1.47, इंडस्ट्रियल्स 1.22, दूरसंचार 1.45, यूटिलिटीज 1.42, ऑटो 1.09, बैंकिंग 1.33, कैपिटल गुड्स 1.33, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64, धातु 1.98, तेल एवं गैस 0.87, पावर 1.53, रियल्टी 1.83 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.02 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 0.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 2.28 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत गिर गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News