Home » आईटीआई के रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

आईटीआई के रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

by
आईटीआई के रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि आगामी तीन अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 73 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 10,039 लोगों को चयन कर उन्हें रोजगार दिया जायेगा। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खान ने बताया कि हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनियों द्वारा वेतन 8,000 से 45,000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी मेले में पुरूष और महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।

यह भी देखें : डेंगू के मरीज को खून की आवश्यकता होने पर वरिष्ठ पत्रकार ने किया रक्तदान

इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार देने वाले 73 कंपनियों में टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड नीमराना, राजस्थान, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा. लि., बावल, हरियाणा, जय भारत मारुती, अहमदाबाद, गुजरात, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, नोएडा, याजाकी इंडिया लिमिटेड, बैंगलोर, और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, हमीरपुर प्रमुख हैं। इन कंपिनयों के अलावा अन्य कंपनियां भी लोगों को रोजगार देंगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News