Home » औरैया में फूटा कोरोना बम, तीन दर्जन और पॉजिटिव मरीज मिले

औरैया में फूटा कोरोना बम, तीन दर्जन और पॉजिटिव मरीज मिले

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 256, अब तक ठीक हुए मरीज 166

औरैया: कोरोना संक्रमण को लेकर औरैया जिले की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पहली बार रिकॉर्ड एक साथ 36 पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य महकमा, प्रशासन से लेकर आम जनता में हड़कंप मच गया।शुक्रवार को नए मिले 36 मरीजों के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 256 हो गई है। बता दें कि 18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच 7 दिनों में 124 मरीज सामने आए हैं, जबकि पिछले बीते 3 दिनों में 37 मरीज ठीक भी हुए हैं। ‌

शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव में 36 वर्षीय मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में यह मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जहां 281 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं वहीं 12 मरीज ठीक भी हुए हैं।
जिले में पिछले 1 सप्ताह के दौरान संक्रमित मरीजों के मिलने की बढ़ी तादाद ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। जिले में 18 व 19 जुलाई को 19-19 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 22 जुलाई को अट्ठारह, 23 जुलाई को 16 और 24 जुलाई को रिकार्ड 36 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 22 जुलाई को 14 तथा 23 जुलाई को 11 एवं 24 जुलाई को 12 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। ‌

यह भी देखें…औरैया जिले के नाग मंदिर में जिसने भी डाली छत उसे मिली मौत!

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 13050
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 11802
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 986
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -256
अब तक ठीक हुये मरीज – 166
शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज -36
शुक्रवार को ठीक होकर घर गये मरीज -12
शुक्रवार को भेजे गये सैम्पल – 281
एक्टिव केसो की संख्या – 88

यह भी देखें…औरैया में सरकारी भूमि बिक्री मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

पिछले दस दिनों में इस प्रकार निकलें नये मरीज

24 जुलाई – 36
23 जुलाई – 16
22 जुलाई – 18
21 जुलाई – 01
20 जुलाई – 15
19 जुलाई – 19
18 जुलाई – 19
17 जुलाई – 01
16 जुलाई – 01
15 जुलाई – 00

यह भी देखें…औरैया में चिकित्सक की मौत पर मचा हड़कंप

पिछले दस दिनों में इस प्रकार ठीक हुये मरीज

24 जुलाई – 12
23 जुलाई – 11
22 जुलाई – 14
21 जुलाई – 00
20 जुलाई – 00
19 जुलाई – 01
18 जुलाई – 02
17 जुलाई – 03
16 जुलाई – 00
15 जुलाई – 00

यह भी देखें…प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2712 नए केस, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

जनता से अपील, पूर्ण सावधानी बरतें
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि जीवन अमूल्य है, कोरोना से बचाव के लिए कृपया आप घर में ही रहें। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से कहा है कि वर्तमान में लॉकडाउन में काफी ढील दी गयी है। उसका दुरूपयोग न करें। उसका सही ढंग से पालन करें। बैंकों में जाये तो मास्क अवश्य लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में जब बहुत आवश्यकता हो तभी जायें, मास्क जरूर लगायें। कोविड के प्रोटोकाल नियमों का अनुपालन अवश्य करें।

दिक्कत होने पर कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क करें – डीएम
जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि यदि आपको या आपके किसी स्वजन को खांसी, जुकाम, सर्दी, तेज बुखार आदि की समस्या हो तो गए तत्काल जिला एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम में जानकारी दें। ताकि संक्रमण को रोकने में प्रभावी कदम उठाए जा सके।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News