Home » अर्बन कॉपरेटिव बैंक बरेली ,अंतरराज्यीय श्रेणी में शामिल

अर्बन कॉपरेटिव बैंक बरेली ,अंतरराज्यीय श्रेणी में शामिल

by
अर्बन कॉपरेटिव बैंक बरेली ,अंतरराज्यीय श्रेणी में शामिल

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित अर्बन कॉपरेटिव बैंक बरेली अब अंतरराज्यीय श्रेणी में शामिल हो गया है। यहां दीनदयालपुरम् स्थित बैंक मुख्यालय सभागार में शुक्रवार सुबह सामान्य निकाय बैठक हुई। कार्यक्रम के बाद बैंक अध्यक्ष सौभाग्य गंगवार ने बैंक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक बरेली मण्डल से निकलकर मल्टीस्टेट हो चुका है। अपने आईएफएस कोड पर फण्ड ट्रॉसफर सुविधायें ग्राहकों को दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक ग्राहकों के लिए बैंक ने बहुप्रतीक्षित नेट बैंकिंग सेवाएं लाॅन्चिंग भी शुक्रवार से करा दी गयी है। अध्यक्षा ने बताया कि अपने विस्तारवादी कार्यक्रमों के चलते पूंजीगत व्ययों में वृद्धि होते हुये भी बैंक ने अपने अंशधारकों हेतु 11 प्रतिशत लाभांश की घोषण की है जो गत वर्ष से 01 प्रतिशत अधिक है।

यह भी देखें : स्वदेशी स्वावलंबी उद्यमिता सप्ताह में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी

सामान्य निकाय 27वीं वार्षिक में बताया गया कि इस बार भी बैंक एनपीए में शामिल नहीं है, इसके साथ ही मेरठ, मुरादाबाद मंडल में दो लाइसेंस मिलने तथा उत्तराखंड स्थित किच्छा में एक नई ब्रांच दिवाली तक शुरू करने संबंधी जानकारी दी गई। समीक्षा में पाया गया कि बैंक लगातार मुनाफा में कमा रहा है। प्रबंधन ने 29 सितंबर से इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी शुरू कर एक कीर्तिमान प्रदर्शित किया है। बैंक संस्थापक व संरक्षक संतोष कुमार गंगवार द्वारा वित्तीय प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक संस्थापकों ने जिस ध्येय से स्थापना की थी, बैंक उन उद्देश्यों की पूर्ति करते हुये अपनी वित्तीय स्थिति को लगातार सुदृढ़ बनाये हुये है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में टोल फ्री नम्बर जारी किया गया

सामान्य वार्षिक बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीपाल कश्यप ने 31 मार्च 2022 के सापेक्ष 31 मार्च 2023 के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंक निक्षेप, ऋण व्यवसाय व निजी पूंजी में वृद्धि हुई है जबकि नेट एनपीए गत वर्षों की भांति शून्य रहा है। अर्बन कॉपरेटिव बैंक बरेली ने 29 सितंबर से इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्ध करना शुरू कर दी है। वार्षिक बैठक उपरांत आयोजित कार्यक्रम में बैंक प्रबंधन द्वारा इंटरनेट बैंकिंग शुरू होने संबंधी जानकारी दी और उसका लाइव प्रदर्शन भी किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News