बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में शुक्रवार को रामगंगा नदी में पूर्णिमा स्नान करने गए दो लोग डूब गए जिनमें से एक बचा लिया गया जबकि दूसरा लापता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह से पूर्णिमा स्नान कार्यक्रम जिले भर में शुरू हो गया था। सिरौली रामगंगा घाट पर आसपास गांवों से भी श्रृद्धालु स्नान करने पहुंचे थे। सिरौली निवासी कल्लू शर्मा तथा प्रभु दयाल पांडे भी गंगा स्नान को आए थे।
यह भी देखें : स्वदेशी स्वावलंबी उद्यमिता सप्ताह में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी
दोनों ही रामगंगा में स्नान कर रहे थे कि कल्लू शर्मा का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगे। यह देखकर प्रभु दयाल और आसपास स्नान कर रहे लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे। गोताखोरों द्वारा कल्लू को बचा लिया गया। परिजनों द्वारा कल्लू शर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन प्रभु दयाल उन्हें बचाने में खुद गहरे पानी में पहुंच गए। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ डॉ. दीपशिखा अहिरबन भी पहुंची। थाना सिरौली पुलिस द्वारा बरेली से एन डीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया गया लेकिन शुक्रवार देर शाम तक प्रभु दयाल पांडे का कोई पता नहीं चल पाया।