विद्युत चोरी कर रहे सात पर हुई एफआईआर दर्ज
औरैया। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अभियंता लेखराज के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला आर्यनगर नरायनपुर में शुक्रवार दोपहर विजिलेंस टीम एवं बिजली विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान करीब दो दर्जन कनेक्शन चेक किए गए जिसमें सात बिजली चोरी करते हुए पाए गये जिसमे चार कटिया कनेक्शन तथा तीन पर केबिल कटी हुई पाई गई।
यह भी देखें : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में टोल फ्री नम्बर जारी किया गया
बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने बताया की सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी अभियान के दौरान मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार, अधिशासी अधिकारी भगौतीपुर एसपी सिंह, जेई सुभाष यादव, जेई विजिलेंस मुकेश तिवारी, एस आई बृजेश कुमार अवस्थी, एस आई करतार सिंह, टीजी दीपक, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।