औरैया। संकट हरण मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित देवकली चौराहा के पास एक दिवसीय रामलीला में भगवान मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम जी की आरती भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा,शुभम पाल,अरविंद पाल, गुडडू शिवहरे, राहुल गुप्ता, सार्वभौम शिवहरे,अंशुल चतुर्वेदी, विशाल त्रिवेदी,तरुण शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, चंद्शेखर निषाद एवं आयोजकर्ता सुनील प्रजापति,अमन खान ,शिवा राठौर एवं कमेटी के सदस्यो के साथ की।
यह भी देखें : समाज कल्याण विभाग ने तिहरे हत्याकांड में पीड़ितों को दिलाई आर्थिक सहायता
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने प्रभु श्री राम जी को प्रणाम करते हुए कहा प्रभु श्री राम जी जगत के पालन हारी है जिनके नाम मात्र लेने से भवसागर से तर जाते हैं जिनका नाम सुख दुख दोनों में लिया जाता है आज की युवा पीढ़ी को धर्म ग्रंथों संस्कृति मे जागृत करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व आयोजको ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों का मालार्पण, शालार्पण कर स्मृति चिह्न , एवम पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वही देर रात तक दर्शको ने रामलीला में दूर दराज से आए कलाकारों द्वारा किए गए मंचन का आनंद लिया।