जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ
औरैया । प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों पर आधारित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से आमजनमानस सरकारी योजनाओं से अवगत होंगे तथा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी तीन दिन तक चलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा किए गए कार्यों तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को भी बताया।
यह भी देखें : 2024 में केंद्र में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार:केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने प्रदर्शनी में लगी हुई सरकारी योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी को भी देखा और कहा कि आम लोगों को भी इस प्रदर्शनी को देखकर सरकार के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी /कर्मचारी व भारी संख्या में आमजनमानस आदि उपस्थित रहे।