फर्रुखाबाद | सोहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचे उन्होंने एक कार्यकर्ता के घर पहुंच कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य सक्रिय रहने की नसीहत दी वहीं से कंपिल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए रवाना हुए जनसभा को संबोधित करने के बाद फतेहगढ़ मे एक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे कार्यकर्ताओं को नसीहत देने के साथ एक वार्ता में सपा के खिलाफ जमकर प्रहार किया तो वहीं शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना सादा मीडिया के कई सवालों पर कहा की भाजपा सरकार में मंत्री अनिल राजभर के बयान पर चुप्पी साधी समाजवादी पार्टी के दगे हुए कारतूस पर ओपी राजभर ने कहा प्रदेश में सपा कई चुनाव लगातार हारी, हार के बाद दगा हुआ कारतूस ही कहते है |
यह भी देखें : बीती रात चोरों ने चार घरों में लगाई सेंध,घर वाले छत पर सोते रहे
समाजवादी पार्टी के दल बदलुओ के बयान पर कहा कि दल बदलने में उनके चाचा भी रहे है उनके चाचा भी कई बयान दिये जब अपनी पार्टी बनाई थी, 27 फीसदी पिछडो के हक को सपा प्रमुख ने कोर्ट के आदेश के बाद भी नही माना सपा ने पिछडो के हक को मारा सपा में शराब माफिया जैसे लोग हाबी रहे बाई एलेक्शन को देश के चुनाव से नही जोड़ा जा सकता स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने के बयान पर कहा कि सपा को रसातल में पहुचाने का काम कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य