Home » ओटीटी पर आज रिलीज होगी “दिल बेचारा” जाने कब, कैसे, कहाँ देख सकते है फ़िल्म!

ओटीटी पर आज रिलीज होगी “दिल बेचारा” जाने कब, कैसे, कहाँ देख सकते है फ़िल्म!

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • शाम 7:30 बजे डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
  • नॉन सब्सक्राइबर यूजर्स भी देख सकते हैं फिल्म
  • फिल्म के देखने के लिए नहीं चुकाना पड़ेगा कोई भी पैसा

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का सुशांत के फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस फिल्म के जरिए सुशांत के फैन उनको श्रद्धांजलि देना चाहते थे। वो वक़्त करीब आ गया है बता दें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आज शाम 7:30 बजे रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

गौरतलब हो कि फिल्म दिल बेचारा है का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद तहलका मचा दिया था। फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद इस ट्रेलर को करोड़ों लोगों ने देखा और ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया। इस फिल्म के साथ लोगों का इमोशन जुड़ा हुआ है। इस बात का अंदाजा ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लग गया था।

यह भी देखें…47 साल के हो गए बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया, इस तरह किया था रानू मंडल को लॉन्च

बहुत से लोगों में जानने की उत्सुकता है कि यह फिल्म कहां रिलीज की जाएगी। बता दें सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि आप कब और कहां इस फिल्म को देख सकते हैं. दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर देख पाएंगे। सबसे बड़ी बात यह फिल्म सभी यूजर्स के लिए फ्री होगी। डिजनी हॉटस्टार नॉन सब्सक्राइब यूजर्स भी इस फिल्म को देख सकते हैं। जिसका मतलब ये हुआ कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं तब भी वो इसे देख सकेंगे.

यह भी देखें…कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण ने सभी अभिनेत्रियों को छोड़ा पीछे, रचा इतिहास

लॉकडाउन की वजह से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लिखी जा रही है। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसे सिनेमाघर में रिलीज करने की मांग कर रहे थे लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। और आज यह फिल्म डिजनी हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे रिलीज होगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। यह फिल्म संजना संघी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

यह भी देखें…प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद अब विदेश में फंसे स्टूडेंट्स को घर लाएंगे सोनू सूद

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News