उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर में स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव आगामी छह अक्टूबर से आयोजित किया जायेगा।
स्काउट-गाइड के मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदय निवास में होने जा रहा है इस महोत्सव में लगभग 600 प्रतिभागी आएंगे जो स्काउट- गाइड की गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे।
यह भी देखें : फोटोग्राफी का अनूठा अनुभव देगा ऑनर90
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनजाति महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में जनजाति व विशेष रुप से वंचित बच्चों के लिए होने वाले इस आयोजन में उदयपुर संभाग और प्रदेश के जनजाति बहुल अन्य जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर भाग लेंगे।