मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई कर ली है। एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान ने ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई कर रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म जवान रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
यह भी देखें : अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज 05 अक्टूबर को होगी रिलीज
जवान ने 75 करोड़ की कमाई कर ली है। इनमें हिंदी बेल्ट में की गई कमाई 65 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलुगु में 5 करोड़ का कलेक्शन शामिल है। गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।