Home » महिला के साथ लूट की घटना में संलिप्त अर्न्तजनपदीय गैंग का मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

महिला के साथ लूट की घटना में संलिप्त अर्न्तजनपदीय गैंग का मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

by
महिला के साथ लूट की घटना में संलिप्त अर्न्तजनपदीय गैंग का मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

महिला से लूटे हुये जेवरात को बेचने से प्राप्त 10 हजार रूपये हुए बरामद

औरैया। बीते 20 अगस्त को वादिनी रेनुका पाण्डेय निवासी औरैया के साथ पल्सर बाइक सवार बदमाशो ने गले की चैन पेन्डल लूटने की घटना का खुलासा बुधवार को करने पर एसपी चारु निगम ने बताया कि घटना का खुलासा करने में लगाई गई गठित टीम को बीती रात्रि गस्त/ चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि महिला से जेवर लूटने से संबन्धित अभियुक्त देवकली जालौन चौराहा के मध्य कूड़ा डम्प के पास खड़े है सूचना पर तत्काल एसओजी व कोतवाली औरैया पुलिस टीम मौके पर पहुचे तो खड़े दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे सयुक्त रूप से पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आवश्यक घेराबन्दी कर मौके से एक व्यक्ति पवन गौतम पुत्र मनीराम निवासी ग्राम दण्डबल थाना मीनागढ जनपद आजमगढ हाल पता जाजमऊ थाना चकेरी जिला कानपुर नगर को मय मोटर 10 हजार रूपये के साथ देवकली जालौन चौराहा के मध्य कूड़ा डम्प के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।

यह भी देखें : मां आर के देवी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में भागे हुये व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो बताया कि भागे हुए व्यक्ति का नाम राहुल कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम अटेरघनी थाना सफीपुर जनपद उन्नाव बताया तथा कडाई से पूँछने पर बताया कि जो रुपये मेरी जेब से मिले है वह आज से लगभग 15 दिन पहले मैने व मेरे साथी राहुल ने मिलकर मोटरसाइकिल से औरैया मे टावर वाली गली आवास विकास से एक महिला के गले से एक सोने की जंजीर मय पैण्डल के खींचकर कर भाग गये थे तथा कुछ दिन बाद यह जंजीर हमने कानपुर मे आते जाते व्यक्तियो को सस्ते दाम 30 हजार रुपये में बेच दी थी |

यह भी देखें : महोबा में पिता की हत्या के आरोप में पुत्र गिरफ्तार

दोनो लोगो ने बराबर बराबर बाँट लिए थे आज जो रुपये अभी मेरी जेब से मिले है यह वही रुपये है जो मेरे हिस्से मे चैन बेचने से आये थे । शेष रुपये खानेपीने मे मैने खर्च कर दिये है। तथा पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से राउंड स्पीड नाम का कीटनाशक अपने पास रखते है जो मौका पाने पर पी लेते है आज फंसने के पश्चात यही कीटनाशक पुलिस पर दबाव बनाने के लिए मैने अभी पी ली है, साहब लूट पाट करना हमारा धंधा है । बरामदगी मे .दस हजार रुपये , एक प्लास्टिक की आधी खाली शीशी जिस पर राउण्डअप स्पीड हर्बीसाइड मिली है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार,थानाध्यक्ष प्पंकज मिश्रा, व0उ0नि0 भागीरथ सिंह,
उ0नि0 जाकिर हुसैन है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News