Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा सफारी में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की मौत

इटावा सफारी में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की मौत

by Tejas Khabar
इटावा सफारी में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में बिजनौर से रेस्क्यू कर लाये गये एक तेंदुये की बीती रात मौत हो गयी हालांकि सफारी प्रशासन ने यह जानकारी शुक्रवार शाम साझा की है। सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि तेंदुए को बिजनौर की नगीना रेंज के दयालपुर से 26/27 जुलाई को रेस्क्यू कर लाया गया था। उसकी गुरुवार देर रात मौत हो गयी है।

यह भी देखें : देशी शराब के ठेके पर हुई लूट

इटावा सफारी में ले जाने के बाद सफारी प्रबंधन ने तेंदुए के पूरी तरह से स्वस्थ होने की जानकारी भी साझा की थी । तेंदुए की मौत की वजह जानने के लिए तेंदुए के शव के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को बिजनौर से रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की गुरुवार की रात को मौत हो गई। सफारी प्रशासन का कहना है कि इस तेंदुआ को फिट्स दौरे आने लगे, जयपुर व कानपुर से आए डाक्टरों ने इसका इलाज किया लेकिन उसे बचाया नही जा सका।

You may also like

Leave a Comment