Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, बेटियों के सामने बदमाशों ने सर में मारी थी गोली

पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, बेटियों के सामने बदमाशों ने सर में मारी थी गोली

by
  • रविवार रात 10:30 बजे बदमाशों ने विक्रम जोशी को मारी थी गोली
  • मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान विक्रम जोशी की मौत
  • सीसीटीवी के मदद से गाजियाबाद पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजयनगर इलाके में रविवार देर रत बाइक से अपनी दो बेटियों के साथ जा रहे पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी गयी थी। हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। विक्रम जोशी के मौत के बाद सियासत तेज हो गई है आम जनता से लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है। हर कोई पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बता दें बीते सोमवार की रात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा भी था। वारदात के वक्त बाइक पर पत्रकार की दो बेटियां भी बैठी थीं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें…इटावा में एक और संक्रमित की मौत, आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बताया जा रहा है कि पत्रकार विक्रम जोशी अपने भांजी के साथ छेड़खानी की शिकायत पुलिस स्टेशन में की थी। इसी के बाद से बौखलाए बदमाशों ने विक्रम जोशी के सर में गोली मार दी। घटना के बाद से ही आम जनमानस में भारी रोष दिखाई दे रहा है हर कोई पुलिस की आलोचना कर रहा है लोगों का मानना है कि अगर पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो शायद यह घटना ना होती। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें…डीएम-एसपी ने माइक से की लोगों से घरों में रहने की अपील

वही पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत ने बताया कि रविवार रात उनका भाई अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से घर जा रहा था तभी माता कॉलोनी के पास छोटू पुत्र कमालुद्दीन आकाश बिहारी और रवि पुत्र मातादीन कुछ साथियों के साथ है और उनके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक तभी छोटू उर्फ कमालुद्दीन ने तमंचा निकालकर विक्रम केसर में गोली मार दी। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल पत्रकार विक्रम जोशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उनकी मौत हो गई।

यह भी देखें…अब एनसीआरटी के सिलेबस में 370 धारा का हटाना भी पढ़ाया जाएगा

हालांकि पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश विक्रम जोशी को पीट रहे हैं तभी उनकी बेटी वहां से भाग कर दूसरी साइड चली जाती है विक्रम जोशी को पीटने के बाद एक बदमाश तमंचा निकालता है और उनके सर में गोली मार देता है। और मौके से सभी फरार हो जाते हैं। देखिए वीडियो…..

You may also like

Leave a Comment