Home » वीरांगना अवंतीबाई की 192 वें जयंती पर निकली शोभायात्रा, दिबियापुर चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

वीरांगना अवंतीबाई की 192 वें जयंती पर निकली शोभायात्रा, दिबियापुर चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

by
वीरांगना अवंतीबाई की 192 वें जयंती पर निकली शोभायात्रा, दिबियापुर चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी

वीरांगना अवंती बाई पार्क में स्थापित वीरांगना अवंतीबाई की बनी प्रतिमा पर मालार्पण भी किया गया

दिबियापुर (औरैया)। अमर शहीद वीरांगना अवन्तिबाई लोधी के 192वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्वामी ब्रह्मनंद फाउंडेशन के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भांति विशाल शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से नगर में निकाली गई।दिबियापुए चेयरमैन राघव मिश्रा सहित भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,पूर्व प्रधान अहिबरन सिंह राजपूत,रामकिशन राजपूत,सतेन्द्र राजपूत,माधव राजपूत,सौरभ राजपूत आदि लोगो ने थाने के निकट वीरांगना अवंती बाई पार्क में स्थापित वीरांगना अवंतीबाई की बनी प्रतिमा पर मालार्पण किया।

यह भी देखें : बाल स्वास्थ्य पोषण माह का चेयरमैन ने बच्चे को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

इसके पश्चात चेयरमैन राघव मिश्रा ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया शोभायात्रा में देश के महापुरुषों एवं सामाजिक समरसता का सन्देश देते हुए झांकियां, मोटर साइकिले व चार पहिया वाहनों के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।संगठन के पदाधिकारियों व समाज के लोगो ने कहा कि निसन्देह वीरांगना अवंतीबाई लोधी का व्यक्तिगत जीवन जितना पवित्र, सघर्षशील, ईमानदार और निष्कलंक रहा है। उतना ही उनका बलिदान वीरोचित था। वीरांगना अवंतीबाई लोधी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News