Home » जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक कर प्राप्त समस्याओं व सुझावों का संज्ञान लेकर अधिकारियो को दिए जरूरी निर्देश

जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक कर प्राप्त समस्याओं व सुझावों का संज्ञान लेकर अधिकारियो को दिए जरूरी निर्देश

by
जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक कर प्राप्त समस्याओं व सुझावों का संज्ञान लेकर अधिकारियो को दिए जरूरी निर्देश

दिबियापुर चेयरमैन ने एमआरएफ सेंटर में बिजली कनेक्शन व मंडी समिति की रोड ठीक कराये जाने सहित कई मांग रखी

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में प्राप्त समस्याओं व सुझावों का संज्ञान लेकर सभी संबंधितों को निर्देश दिये कि जो भी जनसामान्य की समस्याये अवगत करायी गयी हैं उनके निस्तारण के लिए सभी संबंधित अपने – अपने स्तर से विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराये जिससे जनसामान्य को परेशानियों से निजात मिल सके। बैठक में अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा ने एम आर एफ सेंटर में विद्युत कनेक्शन तथा कूड़ा डलाव घर तक रोड बनवाये जाने के संबंध में अवगत कराया ताकि कूड़ा आबादी क्षेत्र से दूर पहुंचाया जा सके। मंडी समिति की रोड ठीक कराने के संबंध में अवगत कराया ।

यह भी देखें : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के मामले में अभी सरकार का कोई निर्णय नही,जांच चल रही है _ सलिल विश्नोई

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया अनूप गुप्ता ने आवास विकास का हस्तांतरण न किये जाने से मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इसका हस्तांतरण नगर पालिका परिषद में करा दिया जाये तो आवश्यक कार्य कराया जाना संभव हो सकेगा। उन्होंने एन.एच. पर दुर्घटना ग्रस्त होने वाले जानवरों को हटाने का कार्य एन.एच.ए.आई द्वारा नहीं किया जाता है। इसके लिए संबंधित को कार्यवाही करने को कहा। उनके द्वारा बताया गया कि कुछ पी. एम. आवास के पात्रों को दो किस्त प्राप्त होने के बाद रिकवरी का नोटिस पहुंचा है जिससे उनके अंदर भय की स्थिति बनी हुई है जिसका निदान कराया जाये। अध्यक्ष फफूंद अनवर ने क्षेत्र में सीएचसी तथा कूड़ा डलाव घर नहीं है के लिए कार्यवाही करने को कहा। उक्त अवसर पर यह भी शिकायत प्राप्त हुई कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है यह आपत्तिजनक है।

यह भी देखें : पेटीएम ने लाँच किया मेक इन इंडिया पॉकेट साउंडबॉक्स और म्यूजिक साउंडबॉक्स

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान समस्याओं का संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि सदन में जो भी सुझाव/ समस्याओं से अवगत कराया गया है उनका हर संभव प्रयास करके संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा निदान कराया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों सहित अन्य किसी के द्वारा आने वाली कॉल को रिसीव किया जाये और यदि किसी कारणवश/ व्यस्तता के कारण रिसीव नहीं हो पाती है तो कार्य समाप्ति के बाद कॉल करके जानकारी अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाये। बैठक में विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) आकाश अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया अनूप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत फफूंद मोहम्मद अनवर, सदस्य विधान परिषद मानवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह,सदस्य विधान परिषद प्रांशु दत्त द्विवेदी के प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News