औरैया। सोमवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड भाग्यनगर के परिसर से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधूना आशुतोष मिश्रा के द्वारा यात्रा रवाना की गई जो की विकास खंड परिसर भाग्यनगर से जयपुरिया स्कूल होते हुए वैसुंधरा बंबा होते हुए गेल गांव गेट पर समापन हुई ।
यात्रा के समापन के अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भाग्यनगर मो नफीस के द्वारा सभी पीआरडी जवानों को संबोधित किया गया। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से रोहित कुमार, नीरज ,कृष्ण बिहारी व हरगोबिंद जितेंद्र समेत समस्त युवक मंगल दल व पी आर डी जवान शामिल हुए।