मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझौला क्षेत्र में गुरुवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय युवा नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि क्षेत्र की पाश कालोनी पार्श्वनाथ प्लाजा में आज शाम करीब छह बजे टहलने निकले अनुज चौधरी (28) को अज्ञात हमलावरों ने नजदीक से गोली मार दी। फायरिंग की आवाज़ सुनकर इकठ्ठा आस-पास के लोगों द्वारा लहुलुहान हालत में अनुज चौधरी को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : सेना में भर्ती न होने से निराश युवक ने की आत्महत्या
सूत्रों ने बताया कि अनुज चौधरी पड़ोसी जिले संभल के असमोली ब्लॉक में प्रमुख का चुनाव लडे थे जिसमें वह 17 वोटों से हार गए थे। मृतक के नजदीकी लोगों के अनुसार चुनाव में हार का बदला लेने के लिए आजकल वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटे हुए थे। परिजनों ने ब्लाक प्रमुख से जुड़े लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अनिकेत चौधरी समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।