Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बच्चों की पहल पर सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने कराया संसद भवन भ्रमण

बच्चों की पहल पर सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने कराया संसद भवन भ्रमण

by Tejas Khabar
बच्चों की पहल पर सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने कराया संसद भवन भ्रमण

औरैया। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में 5 अगस्त को युवामंथन मॉडल जी-20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी/सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य मौजूद रही। इस दौरान जी-20 टीम के सदस्यों ने मुख्य अतिथि से संसद भवन का भ्रमण कराए जाने का अनुरोध किया था। जिनकी पहल पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं सहित कुल 42 छात्र/छात्राओं की टीम को बस द्वारा संसद भवन का भ्रमण सुनिश्चित किया गया और 9 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई। बताया गया कि सभी छात्र/छात्राओं के पास बनवाए गये और उसके बाद सोमवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार के मुख्य द्वार से बस द्वारा सुबह 4 बजे ब्रह्ममुहूर्त में दिल्ली के लिए सभी रवाना हुए। इस मौके पर भाजपा सांसद प्रतिनिधि‌ रिया शाक्य ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान कराया।

यह भी देखें : सर्राफा दुकान व मकान के ताले तोड़ चोरों ने 10 लाख रुपए का माल चुराया

दिल्ली पहुंचते ही सांसद सुब्रत पाठक के निजी सचिव ने सबसे पहले 42 छात्र/छात्राओं सहित शिक्षकों की टीम को लोकसभा की कार्यवाही को दिखाया।तत्पश्चात संसद भवन में बनी कैंटीन में सभी को लंच कराया गया। इसके बाद इंडिया गेट और वार मेमोरियल का भ्रमण कराया गया, और फिर देर शाम बस द्वारा बच्चों को सकुशल सहार के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर बच्चों की टीम के साथ रहे कार्यक्रम संयोजक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, समन्वयक दीप नारायण, सह समन्वयक मिथिलेश गुप्ता, एस्कॉर्ट टीचर ममता शुक्ला एवं सहयोगी कर्मचारी प्रेम सिंह ने निजी सचिव राकेश जी सहित कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक जी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रिया शाक्य का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like

Leave a Comment