- इटावा में अब तक कुल मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 499
- औरैया में कुल मिले मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 187 पर
इटावा-औरैया। कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा व औरैया जिले की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को जहां औरैया जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए वहीं इटावा में भी एक दर्जन नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
सोमवार को इटावा के पक्का बाग व कटरा खूबचंद में 2-2 जबकि कोठी कैस्त, पुलिस फायर स्टेशन, बसरेहर के कुडिसर तथा सीएचसी बसरेहर, विजयनगर, कंधेसी पचार ,सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक -एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इसके अलावा दरभंगा बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सड़क हादसे में घायल होने के बाद इसे इटावा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जांच में यह संक्रमित पाया गया।सोमवार को इटावा में एक दर्जन नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ अब तक जिले में कुल मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 499 हो गई है। इनमें से 355 मरीज ठीक हो चुके हैं ,जबकि 20 संक्रमितों की मौत हुई है। फिलहाल इटावा में एक्टिव केस 124 हैं।
यह भी देखें…प्रवासी कामगार परिवारों को मिलेगा आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड
औरैया में 15 पॉजिटिव मिले, 255 सैंपल और भेजे गए
उधर औरैया जिले में सोमवार को एक बार फिर 15 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इससे पहले रविवार को यहां सर्वाधिक 19 पॉजिटिव मरीज एक साथ मिले थे।सोमवार को मिले 15 मरीजों के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 187 हो गई है जिनमें से 115 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 15 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब एक्टिव केस 70 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 11617 सैंपल लिए गए जिनमें से 10146 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1287 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। सोमवार को 255 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह भी देखें…बढ़ती कोरोना मरीजों की तादाद, दिबियापुर में पॉलिटेक्निक को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने की तैयारी
सावधानी बरते फ्रंटलाइन स्टाफ
औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड-19 अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सको व अन्य कर्मियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। साथ ही आइसोलेशन व क्वारंटाइन सेंटर के कर्मियों, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने वाले कार्मिकों को भी प्रोटोकॉल के अनुरूप काम करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोक रहा है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।