Home » प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1924 नए मरीज़, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 19137

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1924 नए मरीज़, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 19137

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। इसके रोकथाम के लिए सरकार प्रभावी कदम भी उठा रही है। बावजूद इसके कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बना रही है लेकिन अभी तक यह सारी योजनाएं विफल साबित हुई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1924 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19137 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 30831 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि कोरोना से 1192 लोगों की मौत हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 43,401 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में कुल 15,13,827 सैंपल्स की जांच की गई है।

यह भी देखें…प्रदेश में होम आइसोलेशन की मिली अनुमति, कमेटी का किया गया गठन

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताते हुए कहा कि कल 5-5 सैंपल के 3102 पूल और 10-10 सैंपल के 310 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3102 पूल में से 402 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 310 पूल में से 46 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 31055 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,87,638 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,46,38,915 लोग रहते हैं।

यह भी देखें…2 दिन पूर्व आपसी विवाद के चलते 7 लोग हुए घायल

उन्होंने कहा कोरोना से बचने के लिए लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। अगर कोई बगैर मास्क के घूमता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना को लेकर कोई भी कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा जिस इलाके में कोरोना के मरीज़ मिले उस पूरे इलाके को अच्छी तरह से सेनीटाइज कराया जाए.

यह भी देखें…औरैया से लापता प्रोपर्टी डीलर मथुरा में मिला

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News