Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया पुरानी पेंशन को लेकर जंतर मंतर पर गरजे शिक्षक

पुरानी पेंशन को लेकर जंतर मंतर पर गरजे शिक्षक

by Tejas Khabar
पुरानी पेंशन को लेकर जंतर मंतर पर गरजे शिक्षक

यूटा के आह्वान पर जनपद के सैंकड़ों शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

औरैया। पुरानी पेंशन की माँग को लेकर आंदोलित शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रभावी प्रदर्शन कर अपने हक के लिए सड़क पर संघर्ष करने का ऐलान किया। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के अतिरिक्त शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के तत्वावधान में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। यूटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता के नेतृत्व में जनपद औरैया से करीब 300 शिक्षकों ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपनी मांग को बुलंद किया। प्रदर्शन के दौरान यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा बंद नहीं की तो देश की युवा पीढी का भविष्य संकटमय होगा। उन्होंने राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन की भी मांग की।

यह भी देखें : ओमप्रकाश अपनी बिरादरी को ठगने का करते हैं काम: शिवपाल

धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेशभर के आंदोलनकारी शिक्षकों और कर्मचारियों को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा,महामंत्री प्रेमचंद,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत,महासचिव अतुल मिश्रा सहित यूटा औरैया के जिला कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल ने संबोधित किया। इस दौरान जनपद से यूटा के जिला उपाध्यक्ष रोहित उपाध्याय,अवनीश राजपूत,वरुण कुमार,आशीष त्रिपाठी,दीपक गुप्ता,ओमकार गौतम,नरेंद्र कुशवाहा,पीयूष पोरवाल,प्रवीण त्रिपाठी,प्रदीप गुप्ता,शरद कुमार,पंकज कुमार,विपुल चौहान,प्रतिभान सेंगर,मुहीत सिद्दीकी, नेत्रपाल सेंगर,विजय वर्मा,आदित्य गुप्ता,रविकांत पोरवाल,प्रशांत चतुर्वेदी,शिवम पोरवाल,मयंक शाक्य आदि ने प्रतिभाग किया।

You may also like

Leave a Comment