औरैया। बीती रात्रि कंचौसी रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस से कटकर दो युवकों की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि जीआरपी चौकी फफूंद प्रभारी जय किशोर गौतम को मेमो प्राप्त हुआ कि ट्रेन नंबर 82502 तेजस एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन कन्चौसी पर एमआरओ हो गए हैं मेमो की सूचना पर चौकी प्रभारी जय किशोर मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पोल नंबर 1091/26 -28के मध्य कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के किनारे दो व्यक्तियों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे मौके पर पहुंचकर आसपास के व्यक्तियों को बुलाकर शवों की पहचान कराने का प्रयास किया गया तो किसी के द्वारा कोई पहचान नहीं की गई उपरोक्त घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर कंन्चौसी से ट्रेनों के बारे में जानकारी की स्टेशन मास्टर कंन्चौसी के द्वारा बताया गया कि घटना के समय 15026 आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस लाइन न0-1 पर खड़ी थी और तेजस एक्सप्रेस लाइन न0-2से पास हो रही थी दोनों व्यक्ति आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस से उतरकर रेलवे लाइन के पर आ गए होंगे और ट्रेन नंबर 82502 तेजस एक्सप्रेस से एमआरओ हो गया है।
यह भी देखें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौपाल लगाकर आम जनमानस को किया जागरूक
चौकी प्रभारी ने कंट्रोल रूम के माध्यम से कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर ट्रेन के पहुंचने के समय एमआरओ की सूचना करवाई। कुछ समय बाद रामकरण पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम वाहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उपस्थित हुए जिनमें एक शव की पहचान अपने चचेरे भाई अनिल कुमार पुत्र रामशब्द निवासी ग्राम बहापुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष के रूप में की जिन्होंने बताया कि मै तथा मेरा चचेरा भाई ट्रेन नंबर 15026 आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस से आजमगढ़ जा रहे थे कंन्चौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने पर मेरा चचेरा भाई अनिल कुमार नीचे उतर गया और पटरी पर खड़ा होकर आने जाने वाली ट्रेनों को देखने लगा उसी समय कानपुर की तरफ जा रही तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई इतने में हमें पता लगी तो हमारी ट्रेन चल दी थी इसके बाद कानपुर उतर कर हम वापस आए हैं तथा दूसरा व्यक्ति भी हमारे साथ यात्रा कर रहा था |
यह भी देखें : रेन ऑफ द कैच कार्यक्रम में वृक्षारोपण एवं लेखन का कार्यक्रम हुआ
जिसका दोस्त दीनानाथ पुत्र जबरू ग्राम भारतीया थाना मधुबन जिला मऊ उपस्थित हुआ जिस ने बताया कि दूसरा मृतक परमहंस पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम गागेवीर थाना मधुबन जिला मऊ उम्र 30 वर्ष है दीनानाथ से पूछने पर बताया कि मैं तथा मेरा दोस्त मृतक परमहंस दोनों आनंद विहार से मऊ जा रहे थे और कंन्चौसी स्टेशन पर जब ट्रेन खड़ी हो गई तो मेरा दोस्त परमहंस ट्रेन से नीचे उतर कर आने जाने वाली ट्रेनों को देखने लगा इतने में तेजस ट्रेन आ गई और चपेट में आकर मृत्यु हो गई है जब मुझे घटना की सूचना मिली तो ट्रेन चलती थी मैं तथा रामकरण दोनों कानपुर स्टेशन उतर कर वापस रेलवे स्टेशन फफूंद पर आए हैं दोनों के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही नियमानुसार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।