औरैया | अयाना थाने के दासपुर गांव के कोटा डीलर रामसिंह के साथ मारपीट कर कालिख पोतने व जूतों की माला पहना कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खलबली मच गई। शुक्रवार सुबह ही सीओ अजीतमल भरत पासवान, थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित कोटा डीलर ने बताया कि बीती 15 जुलाई को वह कोटा की पॉस मशीन को दुरुस्त करवाने के लिए औरैया गया था।
यह भी देखें : मोहर्रम पर्व को लेकर एडीजी ने जिले का दौरा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर किया पैदल गश्त
इस दौरान ऊँचा कोतवाली अजीतमल निवासी उसके बुआ के लड़के व कानपुर निवासी चार रिश्तेदारों ने फोन कर आनेपुर स्थित सांईं मंदिर पर बुलाया। मशीन दुरुस्त करवाने के बाद आने की कही। इसके बाद धर्मेंद्र ने दोबारा फोनकर दासपुर गांव के बाहर मौजूद मंदिर पर मिलने के लिए कहा। इस पर उसने आरोपियों को घर आने के लिए कहा। जब वह घर पहुंचा तो आरोपी वहां पहले से ही मौजूद थे। आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवा कर चप्पल जूतों से मारपीट कर गाली-गलौज की। इसके बाद उसके चेहरे पर कालिख पोतकर व जूतों की माला पहनाई व पूरे गांव में घुमाया। पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है।
यह भी देखें : पिता जी की 21वी पुण्यतिथि पर समाजसेवी ने किया शरबत वितरण
इसके चलते दो माह पहले उसने कानपुर निवासी रिश्तेदार की बेटी की शादी में दो लाख रुपये दिए थे। शादी के बाद आरोपी की बेटी अपनी ससुराल गोपियापुर से कहीं चली गई। इसपर रिश्तेदारों ने उसपर बेटी को अपने घर ले आने का आरोप लगा कर अभद्रता की। जबकि आरोपी की बेटी उसके घर पर नहीं आई है। वह कोटा बांटने के बाद थाने में तहरीर देने जाने वाला था। इससे पहले मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।