औरैया। पुरानी पेंशन बहाली की मांगों को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों, राजस्व कर्मचारियों व शिक्षकों के समेकित मंच पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा चरणवद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत एक रैली निकाली जा रही है। रैली का औरैया जिले की सीमा से पहुंचने पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। इसके बाद रैली नेशनल हाईवे पर स्थित सांई मंदिर पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन रथ यात्रा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि आगामी 10 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर पीएम सहित अन्य को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि यदि मांगे नहीं मानी जाएंगी तो आगामी लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा।
यह भी देखें : भारत को आदर्श बनाने के लिए हमें आदर्श व्यक्ति बनना पड़ेगा: भागवत
बताया कि छह प्रदेशों में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक कर्मचारियों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि सरकार की ओर से जो रुपये काटे जा रहे हैं, उसका सरकार अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रही है जिसका कोई भी औचित्य नहीं है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि पेंशन सभी कर्मचारियों का अधिकार है जिसे सरकार द्वारा छीना गया है। इससे पहले पूर्व पेंशन रथ यात्रा में शामिल पदाधिकारीयो का बेला,सहार,दिबियापुर, ककोर में मालार्पण किया गया,वही रथ यात्रा में मौजूद पदाधिकारीयो ने औरैया पहुचकर सुभाष प्रतिमा का मालार्पण किया।
यह भी देखें : मुंबई अपराध शाखा कर रही है सोमैया के कथित वायरल वीडियो की जांच
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की रैली में मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, अमित कुमार शुक्ला जिला मंत्री, उत्तर प्रदेश जूनियन हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी,सुरेश पांडेय जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, प्रदीप चतुर्वेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अविनाश मिश्रा सिंचाई विभाग के जिलाध्यक्ष, अखिलेश कुमार सिंचाई विभाग , प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय नेता विपिन तिवारी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार अग्निहोत्री के अलावा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।