औरैया । एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के तहत जन जागरण समिति औरैया ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 59 वां ज्ञापन बुधवार को जिला मुख्यालय ककोर में डिप्टी कलेक्टर प्रवीण दुबे को सौंपा, ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है। जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा।
यह भी देखें : किसान दिवस में सरकारी योजनाओं के बारे में किसानो को जानकारी दी गई
ज्ञापन देने वालो में महेश पांडे , रामनाथ त्रिपाठी, शिव शरण शर्मा गंगाचरण सविता,अमाशंकर राजपूत ,राम रतन पाल, बलराम भदौरिया, सुरेश सिंह राजावत, भानु प्रकाश निषाद, श्याम बाबू शर्मा , राम सनेही निषाद, मनोज कुमार, गिरीश सिकरवार ,विनोद कुमार छुन्ना ,शिवकुमार मिश्र, शिव किशोर, ओम जी पाण्डेय, शिवम् पाण्डेय, अनिरुद्ध दुबे, वेद प्रताप, गिरीश तिवारी, अमित कुमार अवस्थी ,पातीराम यादव, अवधेश पांडे, रविंद्र कुमार सिंह गौर ,राम बहादुर त्रिपाठी ,सुरेश सिंह राजपूत ,आदेश त्रिपाठी, मिलन चौबे ,सुरेश सिंह,पंकज कुमार, जगदीश सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।